
मौके पर पहुंचे एसपी, भाई ने लिखाई हत्या की रिपोर्ट
प्रतापगढ़/रानीगंज। जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के सुरवां मिश्रपुर गांव में बीती रात शौच गई एक युवती के सिर में गंभीर चोट देकर हत्या किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना घटना स्थल पर पहुंचे।
घटना के बारे में बताया जाता है कि शुक्रवार की देर शाम सुनीता (20) पुत्री अमर बहादुर पटेल अपने घर से शौच के लिये निकली थी। जब देर रात तक वह नहीं लौटी तो घरवाले परेशान होकर खोजबीन किया, लेिकन कुछ पता नहीं चला। घटना की सूचना रानीगंज पुलिस को भी दी गई। शनिवार को प्रातः गांव की महिलाओं ने देखा कि सुनीता के घर के पीछे लगभग दो सौ मीटर की दूरी पर गन्ने के खेत में औंधे मुंह एक युवती खून से लथपथ पड़ी है। सूचना पाकर गांव वाले पहुंचे तो भीड़ लग गई। युवती के सिर में गंभीर चोटें थी।
सूचना पाकर रानीगंज थानाध्यक्ष व सीओ रानीगंज पहुंचे ही थे कि सुबह-सुबह एसपी शिवहरी मीना भी घटना स्थल पर पहुुंचे और स्थानीय पुलिस को निर्देशित किया कि जल्द मामले का खुलासा हो। मृतका के भाई सुनील ने रानीगंज थाने में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। एसपी ने कहा कि गुनहगार बख्शे नहीं जाएंगे। जल्द ही पूरे मामले की जानकारी मिलने की उम्मीद है।










