
भास्कर समाचार सेवा
अलीगढ़। थाना लोधा क्षेत्र के गाँव डिगसी निवासी भूरे खां के खेतों में मंगलवार तड़के एक संदिग्ध टेंपो खड़ा दिखा, राहगीरों को मामला संदिग्ध लगा तो वे पास पहुंचे तो देखा कि टेंपो की सीट पर एक युवक मृत पड़ा था और दूसरा बेहोश पड़ा था। घटना की सूचना पर ग्रामीण भी दौड़ पड़े और पुलिस को सूचित किया। सूचना पर थाना पुलिस, क्षेत्राधिकारी गभाना मोहसिन खान व फोरेंसिक की टीम पहुंची और बेहोश युवक को तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया एवं दूसरे युवक के शव को मोर्चुरी भेजा। टेंपो के पास में सिगरेट की कई डिब्बियां और जलाया हुआ कॉपर पर मिला। मामला संदिग्ध होने पर पुलिस जांच में जुट गयी। थाना प्रभारी संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि घटना के आधार पर मौके से कॉपर मिला है। ऐसा प्रतीत होता है ये चोर होंगे एवं ज्यादा नशे के कारण एक की मौत हो गयी जबकि दूसरा अचेत हो गया। वहीं अचेत युवक ने अपना नाम तनु पुत्र विनोद निवासी मैडू जिला हाथरस एवं मरने वाले का नाम राहुल बताया। मृतक के पास मिले फोन के आधार पर थाना पुलिस ने जानकारी में पाया कि मृतक राहुल पुत्र संजय निवासी इंद्रा कॉम्पलेक्स में रहता है एवं इगलास के गाँव विशनपुर में अपनी ननिहाल में आता जाता था। राहुल और तनु फरीदाबाद में ही नौकरी करते है। राहुल कई वर्षों से इंजेक्शन का नशा करता है।











