घर के पास मिला दो दिन से लापता युवक का शव

भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सासनी। कोतवाली क्षेत्र के सासनी इगलास रोड पर पानी की टंकी के निकट रोड किनारे दो दिन से लापता 32 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैध, कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र सिंह राघव मय फोर्स एवं डॉग स्क्वायड टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस एवं डॉग स्क्वायड टीम मामले की जांच में जुट गई है। वहीं मृतक युवक के परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाया है।
बता दें कि मंगलवार की सुबह इगलास रोड पानी की टंकी के निकट निवासी 32 वर्षीय युवक योगेंद्र उर्फ पप्पू पुत्र गुलाब सिंह का शव संदिग्ध परिस्थिति में पानी की टंकी के निकट रोड के किनारे मिला। शव को देख क्षेत्र में सनसनी फैल गई। और शव मिलने की खबर जंगल की आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई। युवक के परिजनों को इसकी सूचना मिली तो परिजनों में कोहराम मच गया। इधर सूचना पर डॉग स्क्वायड टीम के साथ पुलिस भी मौके पहुंच गई। और युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। डॉग स्क्वायड टीम के साथ पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। बता दें की मृतक युवक ड्राइविंग करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। और मृतक युवक की एक 4 वर्ष की बेटी है। वहीं मृत युवक के परिजनों ने युवक की हत्या के आरोप लगाए हैं। जिसके बाद पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले