दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। पिछले तीन दिनों से गायब ई-रिक्शा चालक का तालाब में शव मिलने से हड़कंप मच गया, आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देर शाम मिली पीएम रिपोर्ट में युवक की डूबने से मृत्यु की पुष्टि हुई है। शहर के गौहनिया मोहल्ले से 26 अक्टूबर से गायब चल रहे ई रिक्शा चालक का रविवार को शव बरामद हो गया। पुलिस ने तालाब के पानी के अंदर से मृतक के शरीर को बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।
26 अक्टूबर से गायब था मृतक युवक
मृतक की पहचान विशाल कश्यप पुत्र गोपाल कश्यप के रूप में हुई है। युवक पिछले 26 अक्टूबर से गायब चल रहा था। करीब 8ः00 बजे मृतक का शव तालाब में देखे जाने से हड़कंप मचा रहा। कोतवाली सुनगढ़ी प्रभारी निरीक्षक आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि युवक घर से नाराज होकर गया था। रविवार को शव बरामद हुआ है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डूब कर मौत होना आया है। मामले में किसी तरह की कोई तहरीर नहीं दी गई है।