औरैया : हाइवे पर मिला ई-रिक्शा चालक का शव, परिजनों में पसरा मातम

फाइल फोटो

औरैया। अजीतमल में नेशनल हाईवे पर भट्ठा रोड के सामने एक ई रिक्शा चालक का शव मिला। घटना स्थल से दो सौ मीटर दूर गली में उसका ई रिक्शा खड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं ई रिक्शा चालक की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि ई-रिक्शा चालक घर में इकलौता कमाने वाला था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाबरपुर कस्बे के मोहल्ला पटेलनगर का रहने वाला हरिओम नागर (32 वर्ष) पुत्र बाबू ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। परिवार मे उसके अलावा मां कमला देवी, पत्नी लक्ष्मी, पुत्री पायल और पुत्र सत्यम और दीपेश साथ रहते हैं। हरिओम अक्सर कस्बे में बनी ट्रैवल्स एजेंसियों से अक्सर हाईवे पर रुकने वाली बसों में बैठाने के लिये सवारियों को लेकर जाता था।

400 मीटर दूरी पर गली में खड़ा मिला ई-रिक्शा

बुधवार को रात किसी व्यक्ति ने पुलिस को नेशनल हाईवे पर एक व्यक्ति के पड़े होने की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसको एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल ले गयी। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हरिओम की मौत की सूचना पुलिस ने उसके परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल पहुंचे और शव देख कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

मृतक हरिओम ई रिक्शा से रोज सवारियां लेकर हाईवे पर छोड़ने जाता था। बुधवार की रात उसका शव नेशनल हाईवे पर औरैया से इटावा की ओर जाने पर सड़क पर मिला है। जबकि उसका ई रिक्शा घटनास्थल से चार सौ मीटर दूर भटा रोड पर ट्रांसफार्मर के पास खड़ा मिला है। जिसके बाद हरिओम की मौत के पीछे कई सवाल खड़े हो गये हैं। पुलिस प्रथम दृष्टया इसको सड़क हादसा मान रही है। कोतवाली प्रभारी मुकेश बाबू चैहान ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारण का पता लगेगा और तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें