
नवाबगंज/ उन्नाव।सोहरामऊ थाना क्षेत्र के गांव गौरी सलोनपुर निवासी एक किसान का शव रविवार को खेत मे लगे आम के पेड़ में धोती से बने फंदे में लटकता हुआ मिला। ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुची सोहरामऊ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वही घटना को लेकर परिजन व स्थानीय लोग पुलिस को कोई सही जानकारी नही दे पाए है।थाना क्षेत्र के गांव गौरी सलोनपुर निवासी किसान छोटेलाल(65) का शव उसके खेत मे लगे आम के पेड़ से धोती के बने फंदे में संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता हुआ मिला।
रविवार दोपहर म्रतक किसान की पत्नी नन्हकई खेत खाना लेकर पहुची तो पति का शव फंदे में लटकता हुआ देख सन्न रह गई।पत्नी की सूचना पर घटनास्थल पर पहुचे ग्राम प्रधान राकेश यादव ने सोहरामऊ पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुचे सोहरामऊ थाने के अपराध निरीक्षक राकेश कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
वही म्रतक के परिजन पुलिस को घटना को लेकर कोई सही सूचना नही दे पाए। एसओ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि फांसी की सूचना पर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। म्रतक का एक बेटा अनिल है।जो विवाहित है।











