
एक दिन पहले मिला था पुत्री का शव, पुलिस कर रही जांच
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। थाना रोहटा क्षेत्र के गांव आलमगीरपुर से तीन दिनों से लापता चल रही महिला का शव शुक्रवार को टिमकिया राजवाहे के महपा गांव के पास से मिला। मृतका की छह साल की पुत्री का भी शव बृहस्पतिवार को टिमकिया राजवाहे से गांव खानपुर के पास मिला था। थाना जानीखुर्द पुलिस ने महिला के शव को रजवाहे से निकालकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मां-बेटी की मौत कैसे हुई है, पुलिस इसकी जांच में लग गई है।
गांव आलमगीरपुर निवासी संजय का विवाह गांव कुराली निवासी रचना से हुआ था। संजय के अनुसार बुधवार को वह खेत पर काम करने के लिए गया था। इस दौरान उसकी पत्नी रचना छह साल की बेटी नैना को लेकर घर से निकल गई और लापता हो गई। जब वह शाम को घर पहुंचा तो मालूम हुआ कि वह पुत्री को लेकर खेत के लिए निकली थी। उसने परिजन के साथ रचना और नैना की तलाश शुरू की। बृहस्पतिवार को नैना का शव टिमकिया राजवाहे में खानपुर के पास मिला। पुलिस ने पंचनामा भरकर नैना का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। अब शुक्रवार को रचना का शव भी पुलिस ने टिमकिया रजवाहे से गांव महपा के पास से बरामद किया है। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में रचना के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिया भेजा है।