हाइवे किनारे जंगल में मिला युवक का शव, जाँच में जुटी पुलिस

अजगैन कोतवाली के बशीरतगंज गांव के समीप बने चाय गोदाम के पीछे जंगल की घटना
शव के दोनों पैर टूटे होने व कपड़े अस्त व्यस्त होने के वजह से ग्रामीणों में हत्या कर शव फेंके जाने की चर्चा जोरों पर रही।


शव के शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थितियां साफ होंगीं
उन्नाव/नवाबगंज। अजगैन कोतवाली क्षेत्र के बशीरतगंज गांव के समीप हाइवे किनारे बने एक चाय के गोदाम के पीछे जंगल मे एक 35 वर्षीय युवक का शव अर्धनग्नावस्था मे पड़ा मिला । स्थानीय लोगो की सूचना पर ग्राम प्रधान पति ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया सफलता न मिलने पर शव को मरच्यूरी भेज दिया है।वही शव को देख लोगो मे हत्या कर फेके जाने की चर्चा रही।

कोतवाली क्षेत्र के बशीरतगंज गांव के समीप गुरुवार दोपहर एक 35 वर्षीय युवक का शव हाइवे से लगभग 20मीटर दूर मोहनी चाय के गोदाम के पीछे जंगल मे अस्त व्यस्त(अर्धनग्नवास्था) हालत में पड़ा मिला। शव से दुर्गंध उठने पर ग्रमीण घटना स्थल पर पहुच मामले की सूचना प्रधान पति श्याम के माध्यम से कोतवाली मे दी। घटनास्थल पर पहुंचे अजगैन कोतवाल संतोष कुमार सिंह व अपराध निरीक्षक अभिमंन्यू मल्ल ने स्थानीय लोगो की मदद से शव को खंती से बाहर निकलवा कर शिनाख्त के प्रयास किए।मौके पर मौजूद लोग शव को देख कोई जानकारी नही दे पाए।वही घटना के बाबत अपराध निरीक्षक अभिमंन्यू मल्ल ने बताया कि मौका ए स्थित को देख युवक हाइवे के किनारे शौच के लिए बैठा था। इस दौरान किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से उछलकर दूर जा गिरा,जिससे उसकी मौत हुई है।जांच के दौरान बताया कि युवक के घुटने के नीचे से दोनो पैर टूटे है।

शिनाख्त के दौरान मृतक के दाहिने हांथ की अंगूठे सहित दो उंगलियां पहले से कटी हुई हैं। मृतक युवक नीली जीन्स,सफेद शर्ट,लेदर का बेल्ट व काले चमड़े के जूते पहने हुए है। वही युवक के हाथ मे राखी व कलावा बंधा हुआ है। जिससे युवक के हिंदू होने का अनुमान लगाया जा रहा है। वही युवक के दोनों घुटने टूटे होने के साथ ही कपड़े अस्त व्यस्त होने की वजह से स्थानीय लोगों में हत्या कर शव फेंके जाने की चर्चा रही। हालाकि युवक का पैंट खुला होने के चलते उसके साथ कुकर्म के बाद हत्या किए जाने का ग्रामीण अंदेशा जता रहे है। अजगैन कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि युवक का पंचनामा भरकर शव को मरच्यूरी भेज दिया गया है। शव की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है। कोतवाल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थितियां साफ हो पाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें