सीतापुर में विवाद शांत कराने गई पुलिस टीम पर जानलेवा हमला: उपनिरीक्षक सहित तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल

  • दस अभियुक्त गिरफ्तार, भेजे गए जेल

हरगांव-सीतापुर। थाना क्षेत्र के ग्राम कोरैया मजरा सरावां में रविवार शाम हो रहे विवाद को शान्त कराने गयी पुलिस टीम पर गांव के मनबढ़ों ने ही जानलेवा हमला कर दिया जिसमें उपनिरीक्षक सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये। रविवार शाम होलिका दहन में सहयोग न करने को लेकर अतुल सिंह व प्रदीप गौतम पक्ष में विवाद हो गया, दोनों पक्ष आपस में गालीगलौज करके मारपीट करने लगे तथा ईंट पत्थर चलाकर घरों में घुस घुस कर मारपीट करने लगे।

विवाद की सूचना पर उपनिरीक्षक बसंत कुमार, आरक्षी गौतम सिंह व प्रदीप कुमार गौतम के साथ मौके पर पहुंचे और विवाद को रोकने की कोशिश की, पुलिस का हस्तक्षेप दोनों पक्षों को नागवार लगा और दोनों पक्ष उग्र हो गये तथा एक राय होकर पुलिस को ही गालीगलौज देने लगे तथा जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर ईंट पत्थर से हमला कर दिया।

भारी बवाल की सूचना पाकर थाने से अतिरिक्त फोर्स बुलाई गई। हमले में वरिष्ठ उपनिरीक्षक योगेश कुमार शंखधार, कांस्टेबल गौतम सिंह व प्रदीप कुमार गौतम को चोटें आई तथा उपनिरीक्षक बसंत कुमार हेलमेट की वजह से बाल बाल बच गए, पुलिस टीम हमलावरों से किसी तरह बच सकी तथा वारदात के बाद गाँव में भय व्याप्त हो गया जिसके बाद पुलिस ने कड़ी कार्यवाई करते हुए उपनिरीक्षक बसंत कुमार की तहरीर पर 16 नामजद लोगों व 15 अज्ञात लोगों के विरुद्ध जानलेवा हमले सहित विभिन्न गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

दुस्साहसिक वारदात के बाद पुलिस टीम ने आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी तथा सोमवार सुबह आरोपी प्रदीप गौतम पुत्र मनोहरलाल, राकेश पुत्र संकटा प्रसाद, रामस्वरूप पुत्र कन्हई, सुरेन्द्र पुत्र सीताराम, पूरनलाल पुत्र कन्हई, किशोरीलाल पुत्र सीताराम, बहादुर पुत्र रामलाल, संकटाप्रसाद पुत्र खेमन, अतुल सिंह पुत्र मिथिलेश सिंह, कमलेश सिंह पुत्र संतू सिंह को कोरैया मोड़ बाजार के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार पाण्डेय ने बताया घटना में सम्मिलित 10 अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है फरार अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है इन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले