दबंगों द्वारा दलित के प्लाट पर जबरन करने पर पीड़ित पुत्र पर जानलेवा हमला

भास्कर समाचार सेवा
इटावा।
सैफई भूमाफियाओं द्वारा ग्राम नगला सुभान के दलित महेन्द्र सिंह का प्लाट सैफई जसवंत नगर रोड पर है जिस पर गांव के प्रधान सुनील सिंह व राधाकिशन यादव प्रधान नगला भूरे अपने साथी लाखन सिंह यादव व राजवीर सिंह यादव नगला भूरे, सुरेन्द्र यादव सैफई निवासी गत दिवस ११ फरवरी को नगला सुभान स्थित प्लाट पर आए और उन्होंने भरी हुई नींव को उखाड़ने लगे तब मौके पर प्लाट स्वामी महेंद्र सिंह जाटव अपने पुत्र अवनीश जाटव के साथ पहुंचे तो उन्होंने विरोध किया विरोध करने पर उक्त लोगों ने जाति सूचक गालियां दी और जान से मारने की धमकी दी जिसकी लिखित तहरीर थाना प्रभारी सैफई को दी गई थी किंतु उक्त लोगों पर कोई कार्यवाही न होने से गत दिवस १९ फरवरी को पीड़ित का लड़का अवनीश जाटव इटावा रोड सैफई अपनी दुकान पर था अचानक आठ दस लोग हाकी डंडा व तलवार लेकर आए और बोले कि नेता बन रहा है इतना कहकर उन लोगों ने जाति सूचक शब्द बोले और मारने लगे जिससे अवनीश जाटव को गंभीर चोटें आईं और मरणासन्न अवस्था में छोड़ कर भाग गए
उक्त जानकारी मण्डल भाजपा अध्यक्ष अशनीत यादव को हुई तब अपने मण्डल कार्यकर्ताओं योगेंद्र जाटव मण्डल अनुसूचित मोर्चा व संजय चौहान मण्डल उपाध्यक्ष एवं छोटेलाल दिवाकर के साथ पीड़ित व्यक्ति के घर पहुंचे तो उन्होंने अवनीश जाटव की हालत को देखकर भाजपा जिला कार्यालय ले गए और जिला अध्यक्ष के सामने प्रस्तुत किया और मांग की कि दोषियों के खिलाप सख्त से सख्त कार्रवाई करवाने व शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की
उक्त प्रकरण में एस एस पी इटावा ने संज्ञान में लेते हुए थाना सैफई को आरोपियों के खिलाप सख्त से सख्त कार्रवाई व शीघ्र गिरफ्तारी का आदेश दिया है

खबरें और भी हैं...