छत्तीसगढ़ में रायगढ़ के बीच शहर से पिछले शनिवार को एक असहाय लड़की को किडनैप कर चक्रधर नगर क्षेत्र के पहाड़ मंदिर के पीछे लेकर पहुंचे और फिर उस असहाय लड़की के साथ दुष्कर्म किया गया और फिर उसे शहर की ही गलियों में भटकने के लिए छोड़ दिया गया। इस मामले में पुलिस ने साेमवार काे तीन आराेपिताें काे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार अशहाय लड़की ने किसी तरह रायगढ़ के कोतवाली पहुंच कर रविवार को आप बीती बयां की। कोतवाली पुलिस में तैनात जवानों ने जब इस युवती की बातों को सुना और मानवता का परिचय देते हुए इस घटना को तत्काल संज्ञान में लिया। अपने उच्च अधिकारियों को इस घटना से अवगत कराया और युवती को जूटमिल थाने में सूचना प्राथमिकी दर्ज कराने का सलाह दिया गया और शिकायत दर्ज होने से पहले ही पुलिस अपने संपर्क सूत्रों को उन दुष्कर्मियों की तलाश में लगा दिया और आज साेमवार काे दाे युवकों समेत छिपाने के जुर्म में एक अन्य युवक काे उठा लिया गया और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई, जिससे उस युवती को न्याय मिल सके।
मिली जानकारी के अनुसार इस दुष्कर्म के घटना में दो आरोपित शामिल थे, जिसे पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन इसमें पुलिस एक और युवक को भी आरोपित बनाया है क्योंकि इस आरोपित युवक ने उन दोनाें आरोपित युवकों को अपने घर में छिपा दिया था। लेकिन पुलिस ने इस युवक के मकान से दो आरोपित युवकों को पकड़ा लिया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपिताें को छिपाने के मामले एवं पुलिस को गुमराह करने के मामले में भी एक युवक पर कार्रवाई की है इस तरह इस दुष्कर्म के मामले में तीन आरोपिताें को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार जब जूटमिल पुलिस कयाघाट में आरोपित को गिरफ्तार करने पहुंची तब मकान मालिक इन आरोपिताें को बचाने के लिए पुलिस से भिड़ गया और पुलिस पर ही उल्टे आरोप लगाने लगा। लेकिन पुलिस काे इन आरोपिताें को गिरफ्तार करने में सफलता मिल ही गई। एक आराेपित कयाघाट के सामने दिल्ली चाउमीन ने नाम से ठेले का संचालन करता है और दोंनो आरोपित इसी के दुकान में काम करते थे। तीनों आरोपित मूलतः बिलासपुर के निवासी है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।