अहरौरा (मिर्जापुर)।
स्थानीय थाना क्षेत्र के खुथवा पहाड़ी पर बने पानी टंकी की जर्जर दीवार शुक्रवार को भरभराकर गिर गई, जिससे टंकी के नीचे स्नान कर रहे बालक की मौत हो गई।
जमालपुर विकास खण्ड में स्थित ग्राम पंचायत बेलखरा के आदिवासी बस्ती खुथवा पहाड़ी पर लोगो को पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लगभग पाँच वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत द्वारा हैंड पम्प के पास पानी टंकी का निर्माण कराया गया था, जहां से बस्ती के लोग जाकर पानी लेते थे। स्थानीय लोगो ने बताया कि टंकी काफी जर्जर होने के कारण रिस रही थी, जिसको बनवाने की मांग हम लोग काफी दिनो से ग्राम प्रधान से कर रहे थे, लेकिन ग्राम प्रधान द्वारा इस पर कोई ध्यान नहींं दिया गया।प्रतिदिन की भांति शुक्रवार को भी दोपहर में आयुष कुमार उम्र 12 वर्ष पुत्र संजय पटेल निवासी खुथवा पहाड़ी टंकी के नीचे लगे नल व हैंड पम्प के पास स्नान कर रहा था कि अचानक टंकी भरभराकर फट गई और उसका सारा मलवा स्नान कर रहे आयुष के ऊपर गिर गया, जिससे आयुष गम्भरी रूप से जख्मी हो गया। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुचे परिजन एवं ग्राम प्रधान घायल लड़के को लेकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर चले गए, जहां चिकित्सक ने आयुष को मृत घोषित कर दिया। थाने के ठीक पीछे हुई इस घटना के सम्बंध में पूछे जाने पर एसआई गिरेन्द्र राय ने बताया कि जानकारी मिलने पर हम लोग मौके पर गये थे, जहां कोई भी उपस्थित नही था। इस सम्बंध में किसी भी प्रकार की कोई तहरीर भी नही मिली है। परिजनों द्वारा सूचना दिए जाने पर विधिक कार्यवाई की जाएगी, घटना को लेकर गांव में तरह तरह की चर्चाएं ब्याप्त है।
खबरें और भी हैं...
उपचुनावः उप्र में दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले सात पुलिसकर्मी निलंबित, पढ़े लेटेस्ट अपडेट
उत्तर प्रदेश चुनाव, उत्तरप्रदेश, लखनऊ
भाजपा प्रत्याशी की गाड़ी पर हमला, सुरेश अवस्थी ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी के गुंडों ने किया हमला
उत्तर प्रदेश चुनाव, उत्तरप्रदेश, कानपुर