साहिबाबाद । साहिबाबाद थाना क्षेत्र की डिफेंस कॉलोनी में गुर्जर चौक के निकट रहने वाली एक विवाहिता सीमा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।मृतका के मायके बालों का आरोप है कि उनकी बेटी सीमा के ससुरालियों ने सीमा की फांसी लगाकर हत्या कर उसके शव को अपने गांव में ले जाकर उसका दाह संस्कार कर दिया है।

शुक्रवार सुबह सीमा के मायके वाले जब डिफेंस कॉलोनी पहुंचे तो सीमा के घर पर ताला लगा हुआ था ,और ससुराल वाले फरार थे। उनके सभी मोबाइल भी बंद जा रहे थे। पीड़ित परिवार ने इस घटना की सूचना थाना साहिबाबाद पुलिस को दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस का एक दल सीमा के ससुराल वालों के पैतृक गांव शकलपुरा लोनी में दबिश देने गया है। सीमा के मायके वालों का आरोप है कि कि उनकी बेटी को उसके ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे।
जानकारी के अनुसार
साहिबाबाद थाना क्षेत्र की कृष्णा विहार कुटी में रहने वाले हरीशचंद्र की पुत्री सीमा का विवाह सात साल पहले डिफेंस कॉलोनी में रहने वाले चंचल के साथ हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद से ससुराल वाले दहेज के लिए सीमा को प्रताड़ित करते थे। चंचल की सेनेट्री की दुकान है। आरोप है कि कारोबार को और चंचल और उसके परिवार वाले सीमा को दहेज लाने के लिए प्रताड़ित करते थे। गुरुवार देर रात को चंचल के परिजनों ने सीमा के घरवालों को सूचना दी कि उनकी पुत्री ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। शुक्रवार तड़के पीड़ित परिवार जब डिफेंस कॉलोनी स्थित गुर्जर चौक पहुंचे तो वहां ताला लगा था और ससुराल वाले फरार थे। जब परिवार वालों के फोन बुलाए गए तो सभी के फोन स्विच ऑफ मिले ।
उनका कहना है उनके पहुंचने से पहले ही सीमा के ससुराल वाले उसके सबको अपने पैतृक गांव शकलपुरा थाना लोनी क्षेत्र ले जाए और वहां उन्होंने चुपके से अंतिम संस्कार कर दिया है जिससे हत्या की बात को छुपा जा सके। इस मामले में सीमा उर्फ शिवानी के पिता हरिश्चंद्र निवासी जसवंत नगर थाना टीपी नगर मेरठ ने शिवानी के पति चंचल जेठ रविंदर सास शकुंतला जेठानी सीमा के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट थाना साहिबाबाद में दर्ज कराई है। थाना साहिबाबाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके पैतृक गांव शकरपुरा लोनी दबिश देने गई है।
मृतका के परिवार वाले के पहुंचने से पहले दाह संस्कार करने से मामला संदिग्ध लग रहा है। सीमा की हत्या को लेकर अनेक तरह की चर्चायें आम लोगों के बीच हो रही हैं।