भास्कर ब्यूरो
गाजियाबाद : नगर निगम के जल कल विभाग के महा प्रबंधक शैलेन्द्र पाठक का शनिवार को हार्ट अटैक होने से निधन हो गया ।
शैलेन्द्र पाठक आज शाम को नगर निगम सभागार में आयोजित बैठक में भाग ले रहे थे ।यह बैठक स्वछता अभियान को लेकर बुलाई गयी थी । बैठक में नगर आयुक्त सीपी सिंह समेत तमाम अधिकारी उपस्थित थे । बैठक के दौरान शैलेन्द्र पाठक अचानक बेहोश हो गए । उन्हें तुरंत ही निगम अधिकारियों ने एक निजी अस्पताल इलाज के लिए भेजा जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया ।
जीएम शैलेन्द्र पाठक मूल रूप से इलाहबाद के निवासी थे ।17अक्टूबर 2017को उनकी तैनाती गाजियाबाद में जीएम जल के पद पर हुई थी । कई महीनो तक उनके पास गाजियाबाद के साथ साथ अलीगढ के जीएम जल का चार्ज भी रहा लेकिन कुछ माह से वह पूर्ण रूप से गाजियावाद नगर निगम जीएम जल थे । उनके शव को उनके पैतृक निवास इलाहबाद ले जाया गया ।उनकी मौत के बाद नगर निगम में शोक छा गया ।
क्या कहना है कर्मचारियों का
सरकारी समय 5 बजे तक का है और रोजाना 6 बजे से 9 बजे तक मीटिंग ली जाती है । ओर कुछ कर्मचारियों का तो ये भी कहना है कि आज नगर आयुक्त के बोलने का लहजा भी ठीक नही थे इस लहजे से तो कोई भी सदमे में आ सकता है।