आकाशीय बिजली गिरने से बृद्व की मौत

भास्कर समाचार सेवा

जसवंतनगर/इटावा। आकाशीय बिजली गिरने से एक वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
क्षेत्र के ग्राम जैनपुर नागर निवासिनी करीब 60 वर्षीय वृद्ध महिला मुला देवी पत्नी स्व. हाकिम सिंह दोपहर में सवा दो बजे करीब अपने खेतों की ओर मौजूद अपने नाती उत्सव को लिवाने जा रही थी जैसे ही वह घर से कुछ दूर खेतों में पहुंची तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। थोड़ी ही देर में चीख-पुकार मच गई और परिजन मौके पर पहुंच गए। मृतका के बड़े बेटे दिनेश ने बताया कि उसकी मां अपने नाती को देखने खेतों की ओर जा रही थी इसी दौरान यह घटना घटित हो गई।
बताया गया है कि मृतका के तीन बेटे हैं। जमीन जायदाद नाम मात्र की होने के कारण खेती-बाड़ी करके परिवार का जीवन यापन होता है। सूचना मिलते ही तहसीलदार अवनीश कुमार, लेखपाल अनूप यादव, सिविल लाइन व जसवंतनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। प्रधान प्रतिनिधि सत्यवीर यादव, पूर्व प्रधान भीम सिंह जाटव, नरेंद्र शाक्य आदि की मौजूदगी में शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन