
अतुल शर्मा
दिल्ली से सटे नोएडा से उस वक्त हडकंप मच गया जब एक एक निजी चैनल की एंकर की संदिग्ध हालात में अपने अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से गिरकर मौत हो गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सेक्टर 49 कोतवाली क्षेत्र का ये है मामला.
जानकारी के मुताबिक मृतक महिला एकंर नोएडा के सेक्टर 77 के अंतरिक्ष अपार्टमेंट में रहती थी। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि मृतका एंकर का नाम राधिका कौशिक है और ये पूरा मामला शुक्रवार तड़के 3 बजे के आस-पास का है। सोसाइटी के गार्ड ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फ्लैट की तलाशी कर वहां से शराब की बोतल जब्त की।
शुरुआती जांच में पता चला कि राजस्थान की रहने वाली महिला एंकर राधिका सेक्टर 77 स्थित अंतरिक्ष सोसायटी के फ्लैट में अकेले रहती थी। शुक्रवार तड़के राधिका कौशिक अपार्टमेंट की चौथी मंजिल की बालकनी से गिर गई। जिस दौरान यह हादसा हुआ उनके साथ सीनियर एकंर राहुल अवस्थी भी उनके साथ थे, जो हादसे के समय बाथरुम में थे।
राहुल ने बताया कि राधिका गुरुवार शाम से मानसिक रुप से काफी परेशान थी, जिसका जिक्र राधिका ने किया भी था। इसी के चलते रात को कई बार अपने परिजनों से फोन पर बात की थी। रात को उसकी परेशानी के चलते वह उसके फ्लैट परही रुक गया था। पुलिस के माने तो राहुल जब बाथरुम में था,तभी राधिका ने सोसायटी की चौथी मंजिल से कूदकर जान दे दी।
वहीं, पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच सामने आया कि मृतिका राधिका और राहुल अवस्थी (एंकर) के बीच नशे की हालत में होने के चलते कुछ कहा-सुनी हो गई थी। इस बीच राहुल जब बाथरूम में गया तभी राधिका ने बालकनी से कूदकर अपनी जान दे दी।














