

मुरादाबाद । थाना सिविल लाइन की पॉश कालोनी रामगंगा विहार दीनदयाल नगर एमडीए कालोनी निवासी देवी राम के पुत्र चुन्नी लाल ने इंस्पेक्टर सिविल लाइन राम प्रसाद शर्मा को तहरीर देते हुए व साथ साक्ष्य लगाते हुए बताया उसकी जमीन का 13 भूमाफियाओं ने फर्जी आधार कार्ड व दस्तावेज तैयार कर फर्जी बैनामा करा डाला है। इंस्पेक्टर सिविल लाइन ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए गांव मनकुआ निवासी नईम की बीवी मुख्य आरोपी महिला महबूब जहां ठाकुरद्वारा मुड़िया निवासी राशिद दिल्ली के जहाँगीर पुरी निवासी नईम वल्द जमील रामपुर निवासी मुर्तजा खान की बीवी शाजिया नाज गलशहीद चांद वाली मस्जिद निवासी नईम खां मझोला के मिया कालोनी करूला निवासी शरीफ अहमद करूला इस्लाम नगर निवासी असलम की बीवी सीमा इस्लाम नगर निवासी मोनीश रिजवान , जिकरान , शरीफ , आजाद नगर निवासी मुहम्मद तनवीर को नामजद करते हुए एक अज्ञात व्यक्ति सहित 13 भूमाफियाओं के खिलाफ धोखाधड़ी , जालसाजी की गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इन 13 आरोपियों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं। जिनको यह माफिया सामने वाले लोगों को आसानी से अपने जाल में फंसा लिया करते हैं। इंस्पेक्टर सिविल लाइन राम प्रसाद शर्मा ने बताया इन सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच के आदेश दिए गए हैं। जो तथ्य सामने आएंगे उसके हिसाब से कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उधर पीड़ित चुन्नी लाल का कहना है। उसकी जिस जमीन का फर्जी बैनामा फर्जी आधार कार्ड पर कराया गया है । उस जमीन की कीमत करोड़ के आसपास बताई जाती हैं।