स्कोर बराबर होने पर सुपर ओवर में हुआ फैसला
भास्कर समाचार सेवा
बनबसा। द्वितीय कैप्टन स्व. भूपाल सिंह थापा मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भजनपुर इलेवन ने चंदनी इलेवन को 7 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। चूनाभट्टा स्थित मिनी स्टेडियम में आयोजित द्वितीय कैप्टन स्व. भूपाल सिंह थापा मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि राकेश चंद ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भजनपुर इलेवन और चंदनी इलेवन के बीच खेला गया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए चंदनी इलेवन की टीम ने दस विकेट खोकर 141 रन बनाए। चंदनी इलेवन की ओर से सबसे अधिक 35 रन प्रदीप चंद ने बनाये। रनों का पीछा करने उतरी भजनपुर इलेवन टीम ने भी 141 रन बनाए। भजनपुर इलेवन की ओर से सबसे अधिक निक्की चंद ने 108 रन बनाए और मैच सुपर ओवर मे पहुंच गया। सुपर ओवर मे भजनपुर इनेवन ने सात रनों से मैच जीत लिया। मैन आफ दी मैच निक्की चंद रहे। मैच में अंपायर की भूमिका में रमेश सिंह चौहान और योगेश पांडे रहे। इस मौके पर आयोजक कमेटी के अध्यक्ष जंग बहादुर थापा, जगदीश चंद, दीपक सक्सेना, राजेंद्र सिंह धामी आदि मौजूद रहे।