जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के बाद पूरे देश में यह माहौल बना हुआ है कि आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ ये अंतिम लड़ाई होनी चाहिए। . पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की एयर स्ट्राइक ने दुश्मन देश की रातों की नींद खराब कर दी है.पुलवामा के गुनगहगारों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में भारतीय वायुसेना ने पीओके और बालाकोट में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इन सबके बीच शहादत देने वाले सैनिकों के परिजनों के लिए अलग अलग सरकारें अपने स्तर पर काम कर रही हैं। लेकिन उत्तराखंड के देहरादून से एक ऐसी तस्वीर सामने आई जो दिल को छू गई।
बबते चले ऐसे ही वक्त रक्षा मंत्री सीतारमण ने शहीदों के शौर्य सम्मान समारोह में पहुंचकर सबसे पहले अमर शहीद स्मृति चिन्ह को नमन किया. और फिर एक वीर शहीद की मां के पैर छूकर देश के वीर जांबाज शहीदों को मानो दिली श्रद्धांजलि देने का काम किया है.इसके बाद रक्षा मंत्री के इस तरह शहीद की मां का सम्मान किया जिसे देखकर लोगों ने तालियों से उनका अभिनंदन किया.
गौरतलब है कि रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि वन रैंक वन पेंशन (OROP) के लागू होने के तीन वर्ष पूरे होने पर इस साल उसकी समीक्षा की जाएगी और अगर कहीं कोई कमी पाई गई तो उसे दूर किया जाएगा.
#WATCH Defence Minister Nirmala Sitharaman felicitates and touches feet of mothers of martyrs during Shaurya Samman Samaroh in Dehradun earlier today. #Uttarakhand pic.twitter.com/JbT98o9NDC
— ANI (@ANI) March 4, 2019
उन्होंने कहा कि अभी तक ओआरओपी के तहत 35 हजार करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं, अंतरिम बजट में प्रति वर्ष आठ हजार करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान भी किया गया है.
निर्मला सीतारमण ने कहा कि उत्तराखंड के शहीदों की पत्नियों और माताओं से मिलकर उन्हें सदैव प्रेरणा मिलती है. उन्होंने कहा कि सैनिक हर परिस्थिति में देश के लिए खड़े होते हैं. साथ ही सर्जिकल स्ट्राइक पर विपक्ष के सवालों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि गुमराह करने वाले लोगों की बातों में जनता ना आए. रक्षा मंत्री ने सभी फौजी परिवारों से साफ-तौर पर कहा कि किसी भी समस्या के लिए सैनिक चाहें तो सीधे उनसे फ़ोन पर बात कर सकते हैं. इसके लिए ना ही उन्हें किसी अपॉइंटमेंट की जरूरत है और ना ही किसी तरह से झिझकने की जरूरत है.