देहरादून: अस्पताल की चौथी मंजिल पर चढ़ा युवक, अस्पताल स्टाफ ने बमुश्किल पकड़कर नीचे उतारा

देहरादून। एक सिरफिरा युवक दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल की बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर चढ़ गया। उसने बिल्डिंग के खिड़कीनुमा ओपन स्पेस से आत्महत्या का प्रयास करने लगा। यह देख अस्पताल प्रशासन की सांसें अटक गई। उसे नीचे उतरने को कई मिन्नत की गई, लेकिन युवक मानने को तैयार नहीं था। इस दौरान अस्पताल के बाहर सड़क पर तमाशबीनों की भारी भीड़ जुट गई। जिससे लंबा जाम भी लग गया।

घंटों चले इस ड्रामे के बाद किसी तरह युवक को दबोचकर सकुशल नीचे उतारा। इस घटना का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। दून अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया कि जब शुक्रवार की सुबह एक युवक अस्पताल भवन की तिसरी मंजिल पर चढ़ गया। युवक को भवन पर चढ़ा देख लोगों में अफरा-तफरी  मच गयी। बताया जा रहा है कि युवक का मोबाइल अस्पताल में किसी ने चोरी कर लिया।उसने आरोप लगाया कि पुलिस ने चोर को नहीं पकड़ा। युवक का कहना है कि जब तक उसका मोबाइल नहीं मिलेगा तब तक वह भवन से नीचे नहीं उतरेगा।

युवक के भवन पर चढ़ने की सूचना पर अस्पताल प्रशासन और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। करीब दो घंटे चले ड्रामे के बाद युवक को पुलिस ने पकड़कर नीचे उतारा। अस्पताल प्रशासन के समझाने-बुझाने पर भी वह मानने को तैयार नहीं हुआ। हालांकि, अथक प्रयास के बाद अस्पताल के स्टाफ ने उसे पकड़ लिया। तब जाकर अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

उसने अपना नाम हर्ष निवासी लखीमपुर खीरी बताया। बताया कि वह देहरादून घूमने के लिए आया था। अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई।  एक युवक ने उसकी सहायता की। एंबुलेंस बुलवाकर उसको वह अस्पताल लेकर आया। उसके बाद युवक ने उसके दोनों मोबाइल को उससे ले लिया और वहां से रफू चक्कर हो गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें