देहरादून: पुलिस की चेतावनी के बावजूद मस्जिद में छिपे आठ जमाती पुलिस ने दबोचे


देहरादून,. उत्तराखंड पुलिस ने कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मद्देनजर जमातों से वापस आये तबलीगियों से स्वास्थ्य का परीक्षण कराने की अपील के बावजूद सामने नहीं आने वाले आठ जमातियों को एक मस्जिद से पकड़ लिया गया, जबकि एक फरार हो गया।
राज्य के महानिदेशक (डीजी) अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने बताया कि प्रशासन और पुलिस के सामने प्रस्तुत न होने पर हरिद्वार में आठ और व्यक्तियों के विरुद्ध हत्या के प्रयास के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

उन्होंने बताया कि यह सभी बहादराबाद क्षेत्र की एक मस्जिद में छिपे थे। उन्होंने बताया कि इनका एक साथी फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। यह लोग देहरादून की एक जमात में शामिल होने के बाद चेतावनी के बावजूद बिना चिजित्स्कीय परीक्षण के छिपे हुए थे।उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश में कुल 16 व्यक्तियों पर हत्या के प्रयास के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किय गए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें