देहरादून: 1,200 से अधिक यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया

देहरादून। बीती रात हुई भारी अतिवृष्टि से जहां केदारनाथ यात्रा मार्ग कई स्थानों पर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वहीं दूसरी ओर घनसाली में भी बादल फटने से मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए। कमांडेंट एसडीआरएफ मणिकांत मिश्रा के निर्देशानुसार एसडीआरएफ रेस्क्यू टीमें तत्काल राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं।

श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग पर भीमबली, रामबाड़ा, लिंचोली इत्यादि स्थानों पर मार्ग पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था जिस कारण अनेक यात्री रास्ते में ही फंस गए है। कमांडेंट एसडीआरएफ मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर श्री केदारनाथ एवं लिंचोली से 2 टीम नीचे की ओर रेस्क्यू कार्य करते हुए आ रही है। शासन की ओर से हेलीकॉप्टर के माध्यम से भी रेस्क्यू शुरू कर दिया गया है,

जिसके माध्यम से अभी तक 200 यात्रियों को निकाला जा चुका है। सोनप्रयाग से इंस्पेक्टर अनिरुद्ध भंडारी के नेतृत्व में एसडीआरएफ की एक अन्य टीम द्वारा सोनप्रयाग और भीमबली के बीच पैदल मार्ग पर फंसे हुए लगभग 1000 यात्रियों को दुर्गम पहाड़ी रास्तों से होकर वैकल्पिक मार्ग बनाकर सुरक्षित निकाला जा चुका है। रेस्क्यू कार्य लगातार जारी है। सुरक्षित रेस्क्यू किये जाने के लिए यात्रियों द्वारा एसडीआरएफ का आभार व्यक्त किया गया।

वहीं दूसरी ओर जनपद टिहरी के घनसाली क्षेत्रान्तर्गत घनसाली-केदारनाथ मोटरमार्ग पर मुयालगांव के समीप मोटरपुल ध्वस्त होने के कारण, एसडीआरएफ टीम द्वारा ग्रामीणों और यात्रियों की सुरक्षा के लिए एक वैकल्पिक मार्ग तैयार किया है जिसके माध्यम से एसडीआरएफ टीम ने लगभग 100 से अधिक यात्रियों और ग्रामीणों को रोप की सहायता से सुरक्षित पार कराया। इसके साथ ही एक स्थानीय महिला का स्वास्थ्य अत्यधिक खराब होने पर उन्हें स्ट्रेचर के माध्यम से मौके से निकालकर एंबुलेंस द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया। कमांडेंट एसडीआरएफ श्री मणिकांत मिश्रा ने बताया कि एसडीआरएफ रेस्क्यू दल का राहत और बचाव कार्य जारी है।

इनसेट- एसडीआरएफ की टीमों द्वारा राज्य में भारी बारिश के कारण बादल फटने, सड़क मार्ग बाधित होने पर रेस्क्यू किया जा रहा है। केदारनाथ एवं घनसाली क्षेत्र में 1,200 से अधिक यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। बाकी यात्रियों को भी निकाला जा रहा है। यात्रा रूट की सभी एसडीआरएफ पोस्टों को हाई अलर्ट पर रखा गया है-

कमांडेंट एसडीआरएफ मणिकांत मिश्रा

इनसेट- विभिन्न जनपदों में टीमों द्वारा किये गए रेस्क्यू कार्य अपडेट

पौड़ी- सतपुली: इंटर कॉलेज के पास मुख्य मार्ग पर गिरे पेड़ को हटाकर मार्ग सुचारू किया गया। पौड़ी- धुमाकोट: जाति गांव बाजरो में जलभराव, टीम रवाना। पौड़ी गढ़वाल: चीला बीन नदी में फंसे व्यक्ति को सुरक्षित निकाला गया, कोई जनहानि नहीं। चमोली-गोचर: बेलचोरी में मकान गिरा, एक महिला का शव बरामद।

अल्मोड़ा- सरियापानी चौखटिया द्वाराहाट में नदी का जलस्तर सामान्य, हल्की बारिश। देहरादून- सहस्त्रधारा: रायपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के पास एक व्यक्ति के बहाने की सूचना पर सर्च आभियान। देहरादून: भोगपुर सोडा सरोली में गिरे पेड़ को हटाकर मार्ग सुचारू किया गया। देहरादून: जूडो के पास लैंडस्लाइड, एंबुलेंस फंसी; मार्ग खुला, एक घायल। उत्तरकाशी- उजेली: बोन क्षेत्र में बाढ़, कोई जनहानि नहीं; स्थिति सामान्य। उत्तरकाशी- मोरी: इंटर कॉलेज के पास गिरे पेड़ की सूचना पर टीम रवाना।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें