देहरादून: रैम के क्लोन को तैयार करने के आरोप में राशिद गिरफ्तार

देहरादून। राजपुर क्षेत्र में रेडियोएक्टिव मैटेरियल इलैक्ट्रानिक डिवाइस के क्लोन को तैयार करने के आरोप में एक और आरोपी को दून पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में आरोपी का नाम सामने में आया था। प्रकाश में आए अन्य संदिग्ध व्यक्तियों को भी पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों का पुलिस कस्टडी रिमांड लेकर की विस्तृत पूछताछ व अभियोग से संबंधित अन्य माल की बरामदगी की जाएगी।

बता दें कि थाना राजपुर में बरामद संदिग्ध रेडियोएक्टिव मैटेरियल डिवाइस के क्लोन बनाने संबंधित अपराध में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया था।  आरोपियों से पूछताछ में इस डिवाइस को सहारनपुर निवासी राशिद से खरीद कर लाना बताया गया था, साथ ही प्रकरण में कुछ अन्य लोगों के भी शामिल होने की जानकारी दी गई थी।

आरोपियों से पूछताछ के आधार पर प्रकाश में आए आरोपी राशिद निवासी नयाबांस चिलकाना रोड थाना मंडी जनपद सहारनपुर यूपी को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था, जिससे घटना के संबंध में स्थानीय पुलिस व अन्य एजेंसियों ने पूछताछ की। पूछताछ के आधार पर पुलिस टीम को आरोपी राशिद के अपराध में शामिल होने के साक्ष्य प्राप्त हुए है,

जिनके आधार पर आरोपी राशिद को गिरफ्तार किया गया है, जिसे न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया। प्रकरण में पुलिस द्वारा अन्य व्यक्तियों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है, जिसे प्रकरण के संबंध में गहन पूछताछ की जा रही है।  गिरफ्तार आरोपियों का पुलिस कस्टडी रिमांड लेकर की जाएगी विस्तृत पूछताछ व मामले से संबंधित अन्य माल की बरामदगी की जाएगी।

जमीन धोखाधड़ी का वांछित चढ़ा पुलिस के हत्थे

देहरादून। देश के कई राज्यो में जमीन धोखाधड़ी में सक्रिय बाबा अमरीक सिंह गिरोह के सक्रिय सदस्य को दून पुलिस ने जनपद सहारनपुर यूपी से गिरफ्तार किया है।  गिरफ्तार आरोपी थाना राजपुर में 15 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में वांछित था।

गिरोह के सदस्यों की ओर से विभिन्न राज्यो में लोगो से अरबो रुपये की धोखाधड़ी की गई है। गिरोह के सदस्यों के विरुद्ध उत्तराखंड सहित अन्य राज्यो में जमीनी धोखाधड़ी के डेढ़ दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में पुलिस के हाथ कई महत्वपूर्ण सुराग लगे हैं। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मौ अदनान निवासी ग्राम अलीपुरा, थाना सरजावा, जिला सहारनपुर यूपी के रूप में हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें