देहरादून : राजभवन में ‘वसंतोत्सव-2022’ का आयोजन 8 व 9 मार्च को

वसंत उत्सव के आयोजन को लेकर बैठक लेते राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में किया गया निर्णय।

भास्कर समाचार सेवा

देहरादून। इस वर्ष राजभवन में वसंतोत्सव का आयोजन 8 व 9 मार्च को किया जाएगा। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में पवित्र माने जाने वाली मां यमुना के मंदिर में अर्पित किए जाने वाली यमुना तुलसी या कुंज पर स्पेशल पोस्टल कवर डाक विभाग के सौजन्य से जारी किया जाएगा। शुक्रवार को राज्यपाल लेफ्टिनेट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वसंत उत्सव के आयोजन के संबंध में विभिन्न निर्णय लिए गए।

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) के निर्देशानुसार इस वर्ष उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध लोकपर्व फूलदेई के आयोजन के साथ राजभवन में वसंत उत्सव 2022 का शुभारंभ किया जाएगा। इस अवसर पर नन्ही बालिकाओं की ओर से राजभवन प्रांगण में फूलदेई पर्व की औपचारिकताएं पूरी की जाएगी तथा उत्तराखंड के लोकगीतों के साथ राज्यपाल का स्वागत किया जाएगा। वसंतोत्सव 2022 में शहद उत्पादन, इत्र, ऐरामेटिक पौधों, औषधीय जड़ी बूटियों को प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके साथ ही राज्यपाल की ओर से मशरूम, शहद उत्पादन, जड़ी बूटी, जैविक खेती आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच ब्रांड अम्बेसडर को सम्मानित किया जाएगा। राज्यपाल ने कहा कि खाद्य फूलों के उत्पादन को भी प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। इस वर्ष फूलों की प्रदर्शनी के साथ ही विभिन्न प्रकार के सजावटी गमलों की प्रदर्शनी भी आकर्षण का मुख्य केन्द्र रहेगी, ताकि गमले बनाने वाले कारीगरों व छोटे उद्यमियों को प्रोत्साहन मिल सके। इस वसंत उत्सव में 5 वर्ष से 18 वर्ष आयु वर्ग के सभी स्कूली बच्चों  के लिए पेंटिग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। इस चित्रकला प्रतियोगिता में विभिन्न अनाथालयों में रहने वाले बच्चों,  दिव्यांग बच्चों तथा रैग पिकर्स बच्चों को भी विशेषरूप से आमंत्रित किया जाएगा। पेंटिग प्रतियोगिता के लिए 21 पुरस्कारों की घोषणा की गई है। राज्यपाल ले ज गुरमीत सिंह (से नि) बच्चों को सम्मानित करेंगे तथा उनका उत्साहवर्धन करेंगे। बैठक में सचिव डॉ. मीनाक्षीसुन्दरम, निदेशक उद्यान एवं खाद्य प्रसस्कंरण विभाग  डा एचएस बावेजा सहित पर्यटन, उद्यान, आईटीबीपी, आईएमए, ओएनजीसी, आईएचएम, जीएमवीएन, पर्यटन, मौसम, भारतीय डाक, वन विभाग, पुलिस, संस्कृति, वित्त तथा उद्यान विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों सहित विभिन्न केन्द्रीय एवं राजकीय विभागों/संस्थानों के वरिष्ठ प्रतिनिधि आदि भी उपस्थित थे।

13 श्रेणियों में 147 पुरस्कार वितरित किए जाएंगे

इस वर्ष कुल 13 श्रेणियों में 147 पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। 8 मार्च को ही सायं संस्कृति विभाग के सौजन्य से लोक कलाकारों की ओर से राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की झलक प्रस्तुत की जाएगी। फूलों की होली सांस्कृतिक कार्यक्रमों की थीम होगी।  9 मार्च को  पुष्प प्रदर्शनी के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को राज्यपाल की ओर से पुरस्कृत करने के साथ ही दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन होगा।

प्रतियोगिताएं भी होंगी आयोजित

इस वर्ष भी व्यावसायिक, निजी पुष्प उत्पादकों सहित विभिन्न सरकारी उद्यानों की पुष्प प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता, पुष्प आधारित रंगोली प्रतियोगिताएं भी आयोजित होगी। फूलों तथा प्राकृतिक सौंदर्य पर आधारित फोटो प्रदर्शनी, पेंटिंग तथा विशेष डाक टिकटों की प्रदर्शनी भी लगायी जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें