Shri @AmitShah assumes office as Home Minister of India at North Block in New Delhi. pic.twitter.com/CD5AOGABTn
— BJP (@BJP4India) June 1, 2019
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बनी दूसरी राजग सरकार में अमित शाह गृह और राजनाथ को रक्षा मंत्रालय दिया गया है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के पदभार संभालने की शुक्रवार से तैयारियां शुरू हो गई थीं। शुक्रवार दोपहर मंत्रालय आवंटन के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई थी। इसके बाद कुछ मंत्रियों ने अपना कार्यभार संभाल लिया था।
आज भारत के गृह मंत्री के रूप में पदभार संभाला।
मुझ पर विश्वास प्रकट करने के लिए प्रधानमंत्री @narendramodi जी का आभार व्यक्त करता हूँ।
देश की सुरक्षा और देशवासियों का कल्याण मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, मोदी जी के नेतृत्व मैं इसको पूर्ण करने का हर सम्भव प्रयास करूँगा। pic.twitter.com/4rKZW7sb6Z
— Amit Shah (@AmitShah) June 1, 2019
Sh @rajnathsingh is welcomed at South Block by Service Chiefs, Secretaries. Takes over the charge of the Defence of the Nation, is intro to the key appts & given a general brief. RM reciprocates the wishes, urges all to give their best & work towards achieving the targets. pic.twitter.com/fCrpkvsXXT
— Ministry of Defence, Government of India (@SpokespersonMoD) June 1, 2019
गृहमंत्री की भूमिका निभा रहे राजनाथ सिंह की दूसरी पारी रक्षामंत्री के तौर पर शुरू हो रही है। उन्होंने भी रक्षा मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया। साउथ ब्लॉक स्थित मंत्रालय में शीर्ष अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इससे पहले शुक्रवार को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और विदेशमंत्री एस जयशंकर ने अपने-अपने मंत्रालयों का कार्यभार संभाला था।