Delhi BJP CM Face: BJP जीती तो दिल्ली में किसे बनाएगी सीएम? इन 3 फॉर्मूलों से तय होगा नाम

 

 

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। फिलहाल वोट काउंटिंग जारी है। इस कड़ी में दिल्ली भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मुख्यमंत्री फेस को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतत्व इसका फैसला लेगा। वहीं, सचदेवा ने दावा किया कि राजधानी में बीजेपी की ही सरकार बन रही है। आपको बता दें कि, दिल्ली की सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को मतदान हुए थे। राज्य में कुल 60.42 परसेंट वोटिंग हुई थी। 699 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज होने जा रहा है। 

बीजेपी की जीत का दावा

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि हमें लगता है कि परिणाम हमारे पक्ष में आएगा। हमारे कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत की है और लगातार जो प्रतिक्रिया हमें मिल रही है उससे मुझे लगता है कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने जा रही है।

सीएम फेस को लेकर सचदेवा का बयान

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा (सीएम का चेहरा)। यह मुद्दा हमारे लिए ज्यादा मायने नहीं रखता। जो (आप) लोगों को धोखा देंगे, जनता उनका ऐसे ही (हार) हाल करेगी।

27 साल बाद सत्ता में वापसी करेगी बीजेपी

अगर एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को बहुमत मिलता है तो वह साल 1998 के बाद यानी करीब 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी करेगी। इससे पहले साल 1993 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 70 में से 49 सीटें जीतीं थी। उस दौरान बीजेपी सरकार के 5 साल के कार्यकाल में तीन मुख्यमंत्री – मदनलाल खुराना, साहिब सिंह वर्मा और सुषमा स्वराज बने थे।

खास बात यह है कि इन तीनों ही नेताओं के बेटे-बेटी आज दिल्ली की राजनीति में एक्टिव हैं। खुराना के बेटे हरीश खुराना मोतीनगर से, साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज नई दिल्ली से सांसद हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना