दिल्ली धमाका केस : उमर उन नबी को आश्रय और मदद देने वाला आरोपी फरीदाबाद से गिरफ्तार

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दिल्ली के लालकिला के पास हुए कार बम धमाका मामले में आतंकवादी उमर उन नबी को आश्रय देने वाले फरीदाबाद निवासी सोयब को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला कि सोयब ने धमाके से पहले उमर को लॉजिस्टिक सहायता भी प्रदान की थी।

एनआईए के अनुसार, सोयब इस मामले में 7वां गिरफ्तार आरोपित है। इससे पहले एजेंसी ने उमर के 6 अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार किया था। एनआईए ने बताया कि मामले की गहन छानबीन चल रही है और अन्य राज्यों की पुलिस भी तलाशी अभियान चला रही है।

उल्लेखनीय है कि 10 नवंबर को लालकिला के बाहर हुए इस कार बम धमाके में 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए थे।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

3 + 4 =
Powered by MathCaptcha