दिल्ली में सर्दी का प्रहार: तापमान 9 डिग्री, ठंडी हवाओं से बढ़ी ठिठुरन; दक्षिण में भारी बारिश का अलर्ट

देश के कई इलाकों में इस समय तेज़ ठंड का असर महसूस किया जा रहा है. मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों के लिए चार राज्यों में मौसम बिगड़ने की चेतावनी जारी की है. इसके अनुसार, दक्षिण भारत के राज्यों तमिलनाडु और केरल के कुछ हिस्सों में 16 नवंबर को भारी बारिश हो सकती है. वहीं, आंध्र प्रदेश और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 16 से 18 नवंबर के बीच मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है. दूसरी तरफ, उत्तर भारत के कई राज्यों जैसे बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में सुबह के समय तापमान में ज़बरदस्त गिरावट देखने को मिल सकती है और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा सकता है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है.

दिल्ली

राजधानी दिल्ली में 16 नवंबर की सुबह ठंडी हवा चलेगी और न्यूनतम तापमान लगभग 9 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. दिन के समय तापमान थोड़ा बढ़ेगा और अधिकतम तापमान लगभग 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हवा की रफ्तार 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा तक रह सकती है, जिससे ठंड का असर और बढ़ जाएगा. 

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 16 नवंबर से शीतलहर चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने सुबह और शाम के समय ठंडी और तेज हवा चलने का अलर्ट दिया है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है। कुछ जिलों में सर्दी के कारण कोहरा भी छा सकता है.

बिहार

बिहार में 16 नवंबर से ठंड तेज़ी से बढ़ेगी. पटना, गया, भोजपुर और बक्सर समेत सीमांचल के कई जिलों में सुबह और रात के समय ठंडी हवाएँ चलेंगी. मौसम विभाग के अनुसार, शीतलहर का असर नवंबर के इस दौर में ही महसूस किया जा रहा है, जिससे तापमान में गिरावट जारी है. 

मध्य प्रदेश और राजस्थान

इन दोनों राज्यों में भी 16 नवंबर से तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. न्यूनतम तापमान लगभग 11 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, जबकि दिन में अधिकतम तापमान 21 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है. लगातार ठंडी हवाओं के कारण इन क्षेत्रों में सर्दी की शुरुआत और तेज़ हो जाएगी.

उत्तराखंड

उत्तराखंड में 16 नवंबर से बर्फबारी की संभावना जताई गई है. पहाड़ी इलाकों में पर्यटक बर्फ गिरने का आनंद ले सकते हैं. यहां का अधिकतम तापमान लगभग 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब 9 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

47 − = 38
Powered by MathCaptcha