कोरोनावायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सभी निजी कार्यालयों को बंद करने और वर्क फ्रॉम होम करने के आदेश जारी किये हैं। दिल्ली में आपदा प्रबंधन अथॉरिटी (डीडीएमए) के आदेश में कहा गया कि, केवल आवश्यक सेवाओं वाले कार्यालय को ही खोलने की छूट दी जाएगी। सभी रेस्तरां और बार बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।
डीडीएमए ने दिशा निर्देश देते हुए कहा कि, दिल्ली में सिर्फ छूट की श्रेणी में आने वाले लोगों को छोड़कर सभी निजी कार्यालय बंद रहेंगे वर्क फ्रॉम होम किया जाएगा, सभी रेस्तरां और बार बंद रहेंगे।
आपको बता दें कि, दिल्ली में सोमवार को करोना के 19000 से ज्यादा मामले सामने आए थे, जिसमें 17 लोगों की मौत हुई है और 14,067 मरीज डिस्चार्ज हुए।
नए नियम में छूट पाने वाली सेवाएं
नए नियम में छूट पाने वालों में निजी बैंक, आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाले कार्यालय, बीमा कंपनियां, फार्मा कंपनियां, माइक्रो फाइनेंस कंपनियां, वकीलों के कार्यालय और कोरिया सेवाएं शामिल हैं।
सोमवार को दिल्ली में रेस्तरां और बार बंद कर दिए गए और केवल टेकअवे और होम डिलीवरी की अनुमति होगी।