दिल्ली सरकार जल्द ही दिल्ली नागरिकों को दे सकती है बड़ा उपहार

दिल्ली सरकार अगले कुछ दिनों में वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट पेश कर सकती है. बजट में नई स्कीम, नए प्रोग्राम की घोषणा की जा सकती है. इससे पहले दिल्लीवासियों को दिल्ली सरकार हेल्थ कार्ड के रूप में बड़ा तोहफा दे सकती है. इसको लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि दिल्ली सरकार की ओर से दिल्ली नगर निगम चुनाव की तारीख घोषित होने से पहले घोषणा की जा सकती है. मिली जानकारी के मुताबिक, वेंडर से लेकर फाइनेंशियल बिड तक का काम पूरा कर लिया गया है. स्वास्थ्य विभाग से भी मंजूरी मिल गई है.

हेल्थ कार्ड यानी हेल्थ इनफॉरमेशन मैनेजमेंट सिस्टम योजना को दिल्ली सरकार दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले घोषित कर सकती है. दिल्ली सरकार ने दिल्लीवासियों के लिए वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट में हेल्थ कार्ड की घोषणा की थी. हेल्थ कार्ड बनने से मरीज से लेकर डॉक्टर को सुविधा होगी. इसमें मरीज का हर मेडिकल रिकॉर्ड उपलब्ध रहेगा. मिली जानकारी के मुताबिक, शुरुआती चरण में 18 वर्ष आयु के ऊपर के व्यक्ति को ई-हेल्थ कार्ड के लिए शामिल किया गया है. वहीं छोटे बच्चों की जानकारी मां के हेल्थ कार्ड में जोड़ने की योजना है. पहले एक वर्ष के लिए टेंपरेरी कार्ड बनाया जाएगा. उसके बाद उसे परमानेंट कार्ड में एक वर्ष के बाद सभी जांच प्रक्रिया पूरी करने के बाद तब्दील कर दिया जाएगा.

दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट में दिल्लीवासियों को हेल्थ कार्ड की सुविधा देने की घोषणा की थी. इस हेल्थ कार्ड में व्यक्ति की बीमारी की हर जानकारी उपलब्ध रहेगी. कार्ड में QR कोड लगा होगा. इसे स्कैन करने मात्र से ही मरीज की पूरी जानकारी डॉक्टर के सामने आ जाएगी जैसे कि संबंधित व्यक्ति ने आखिरी बार किस अस्पताल में कब, कहां और किस बीमारी के लिए उपचार कराया था जानकारी कार्ड में उपलब्ध रहेगी.

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट में मुख्यमंत्री हेल्थ कार्ड योजना की घोषणा की थी. उस दौरान इस प्रोजेक्ट के लिए 70 करोड़ आवंटित किया गया था. इस प्रोजेक्ट को कैबिनेट के द्वारा अगस्त 2021 माह में मंजूरी दे दी गई थी. इसके बाद प्रोजेक्ट के लिए 139 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिया गया था.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें