मार्च में आएगा दिल्ली सरकार का बजट, कांग्रेस आज करेंगी प्रेस वार्ता

दिल्ली सरकार का बजट मार्च महीने में आने वाला है इस बार का बजट खास होने की भी उम्मीद है और वहीं निगम के चुनाव अप्रैल में होने हैं. लेकिन विपक्षी दलों ने भी सरकार के बजट और उसके कामों को लेकर कई कमी खोज निकाले हैं. हालांकि दिल्ली सरकार ने कई मुद्दों पर इसबार के बजट में जनता की राय मांगी है. वहीं कांग्रेस ने भी इन सब को लेकर अपनी राय भी तैयार करने को लेकर कार्यकताओं को लगा दिया है. सरकार के दिये हुए हर मुद्दे पर कई सवालों के साथ कांग्रेस आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली है जहां पर वो दिल्ली सरकार को घेरते हुए नजर आएगी.

पूर्व एमएलए अनिल भारद्वाज ने बताया कि पार्टी के कार्यकर्ताओं को सुझाव तलाशने के लिए बोला गया है और उसके बाद पार्टी के द्वारा आज प्रेस वार्ता की जाएगी. जिसमें दिल्ली के कई मुद्दों को उजागर किया जाएगा और सरकार के द्वारा अब तक नहीं किए गए कामों को बता जाएगा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें