दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दो व्यसनी चोरों पर कसा शिकंजा

दिल्ली। दक्षिण पश्चिम जिला पुलिस ने दो व्यसनी चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान अरिफ खान और कपिल के रूप में हुई है, जो कि कई मामलों में शामिल थे।

पुलिस ने बताया कि अरिफ खान और कपिल ने एक आईआईटी छात्र का आईफोन 15 प्लस चोरी किया था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया था। गिरफ्तार आरोपियों से पांच चोरी की गई मोबाइल फोन और एक टीएसआर बरामद हुई है।

आरोपी अरिफ खान पूर्व में 05 मामलों में शामिल था, जबकि कपिल 09 मामलों में शामिल था। पुलिस ने बताया कि आरोपी अरिफ खान अनपढ़ है और गांजा का आदी है, जबकि कपिल 10वीं कक्षा तक पढ़ा है और गांजा/स्मैक का आदी है। मामले की आगे की जांच जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन