
दिल्ली। दक्षिण पश्चिम जिला पुलिस ने दो व्यसनी चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान अरिफ खान और कपिल के रूप में हुई है, जो कि कई मामलों में शामिल थे।
पुलिस ने बताया कि अरिफ खान और कपिल ने एक आईआईटी छात्र का आईफोन 15 प्लस चोरी किया था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया था। गिरफ्तार आरोपियों से पांच चोरी की गई मोबाइल फोन और एक टीएसआर बरामद हुई है।
आरोपी अरिफ खान पूर्व में 05 मामलों में शामिल था, जबकि कपिल 09 मामलों में शामिल था। पुलिस ने बताया कि आरोपी अरिफ खान अनपढ़ है और गांजा का आदी है, जबकि कपिल 10वीं कक्षा तक पढ़ा है और गांजा/स्मैक का आदी है। मामले की आगे की जांच जारी है।