गर्मी के लिए तैयार रहें दिल्लीवासी! हीटवेव का अलर्ट जारी, 41 डिग्री से अधिक होगा पारा

नई दिल्ली। देश के विभिन्न हिस्सों में मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। दिल्ली में हालिया बारिश के बाद गर्मी के तेवर तेज होते दिख रहे हैं, तापमान 41 डिग्री तक पहुँचने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान में हीटवेव यानी लू की स्थिति का येलो अलर्ट जारी किया है, जो आज, 14 अप्रैल से प्रभावी होगा। वहीं, बुधवार, 16 अप्रैल से यह लू का दौर प्रचंड रूप धारण कर सकता है।

दिल्ली में हीटवेव का अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी मध्य प्रदेश और गुजरात समेत कुछ अन्य राज्यों के लिए भी हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है। विशेष रूप से, पश्चिमी राजस्थान के लिए हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

दिल्ली में 41 डिग्री से पार हो सकता है तापमान

दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, और पंजाब के तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। 15 अप्रैल को तापमान में थोड़ी और बढ़ोतरी हो सकती है, जो 39 से 41 डिग्री तक पहुँच सकती है।

इन राज्यों में चलेंगी गर्म हवाएं

मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तरी तमिलनाडु और तेलंगाना में गर्म हवाएं चलने की संभावना है। इसके अलावा, 15-19 अप्रैल के बीच पश्चिमी मध्य प्रदेश, 15 से 17 अप्रैल के दौरान गुजरात, और 16-19 अप्रैल के दौरान पंजाब और हरियाणा में गर्म हवाएं चल सकती हैं। गुजरात में अगले 6 दिनों में अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री की बढ़ोतरी की संभावना है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन