Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के 30 स्कूलों को आज फिर मिली धमकी, सुबह आया ई-मेल

Delhi School Bomb Threat: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 30 से अधिक स्कूलों को बम की धमकी मिलने के एक दिन बाद शनिवार को फिर दिल्ली के कई स्कूलों को उसी तरह की धमकी भरे ईमेल मिले। दिल्ली पुलिस ने बताया इस सप्ताह में यह तीसरी काॅल है। आज फिर से डीपीएस आरके पुरम, रेयान इंटरनेशनल स्कूल, वसंत कुंज सहित छह स्कूलों को बम की धमकी वाला ईमेल मिला। पुलिस के अनुसार आज सुबह 6:12 बजे स्कूलों को एक समूह को मेल मिला। पुलिस ने कहा, आज सुबह 6:12 बजे स्कूल को बैरी अल्लाह के नाम से एक समूह मेल मिला। बम की धमकी वाला ईमेल मिलने के बाद स्कूलों ने दिल्ली पुलिस को सूचना दी। अधिकारियों ने कहा कि सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस और दमकल अधिकारी मौके पर पहुंचे। लेकिन अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

नौ दिसंबर को दिल्ली के 40 से अधिक स्कूलों को ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिली थी, जिसमें 30,000 अमेरिकी डॉलर की फिरौती मांगी गई थी। यह ईमेल आठ दिसंबर को रात करीब 11:38 बजे आया था। वहीं शुक्रवार को 30मेल वाले में पुलिस ने एक नाबालिग लड़को पकड़ा था। पुलिस ने बच्चे के माता को समझा बुझाकर बच्चे को छोड़ दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन