दिल्ली : बुजुर्गों को कल से मिलेंगे हेल्थ कार्ड, 10 लाख रुपये तक का मिलेगा निशुल्क इलाज

नई दिल्ली। दिल्ली में 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने बड़ा एलान किया है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) के तहत 28 अप्रैल से बुजुर्गों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड जारी किए जाएंगे।

इस योजना का लाभ लेने वाले बुजुर्गों को 10 लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज मिलेगा। इसमें से 5 लाख रुपये का इलाज आयुष्मान भारत पीएमजेएवाई के तहत किया जाएगा, जबकि शेष 5 लाख रुपये का अतिरिक्त स्वास्थ्य बीमा दिल्ली सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा।

आयुष्मान वय वंदना योजना के तहत, इस कार्ड के माध्यम से बुजुर्गों को विभिन्न बीमारियों के इलाज में सहायता मिलेगी, जिससे उनकी स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान आसानी से हो सकेगा। यह कदम दिल्ली सरकार की ओर से बुजुर्गों के स्वास्थ्य और संरक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है।

बुजुर्गों को इस लाभ का फायदा उठाने के लिए 28 अप्रैल से संबंधित केंद्रों पर जाकर आवश्यक प्रक्रिया पूरी करनी होगी। यह कार्ड उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में मदद करेगा और उनके जीवन को सरल बनायेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन