
नई दिल्ली:- मोटरसाइकिल से लम्बी यात्रा वो भी पहाड़ो की यात्रा हमेशा मेरे लिए एक रोमांचक पहलु रही है, जैसे सबके प्लान बनते और फिर कैंसिल हो जाते है वैसे ही मेरे भी होते रहे लेकिन इस बार हम ग्रुप में दिल्ली से ऋषिकेश के लिए निकले वो भी रॉयल एनफील्ड की मिटिओर 350 पे जोकि अपने आप में एक और सुखद अनुभव था। ये यात्रा वैसे तो तीन दिन की थी पर ये तीनो दिन बहुत ही शानदार थे, जैसे-जैसे मैं ऋषिकेश के शानदार ट्रेल्स पर सवारी कर रहा था, मेरी बाइक एक आदर्श साथी साबित हुई। इसका शानदार पिक-अप और स्मूथ हैंडलिंग ने सबसे मुश्किल ऑफ-रोड रास्तों को भी आसान बना दिया। यह अद्भुत साहसिक यात्रा दिल्ली से शुरू हुई, जो मुज़्ज़फरनगर, रूड़की, हरिद्वार होते हुए ऋषिकेश में ख़त्म हुई।
पहले दिन हम सब अपनी अपनी रॉयल एनफील्ड की मिटिओर 350 पे ग्रुप में सारी सुरक्षा से मुस्तैद होके दिल्ली से ऋषिकेश के लिए रवाना हुए और रास्ते में पड़े हर फेमस जगह का आनंद लेते हुए ऋषिकेश पहुंच गए। इस पूरे सफर को इस मोटरसाइकिल ने इतना आसान बना दिया की रास्ते में किसी तरह की कठिनाई का अनुभव हुआ ही नहीं बल्कि यात्रा एकदम सुगम और सुखद अनुभव के साथ कट गयी।
दूसरे दिन हम सभी ग्रुप मेंबर्स ने ऋषिकेश में विभिन्न रोमांचक एक्टिविटीज जैसे बंजी जंपिंग, रिवर राफ्टिंग वगैरह का अनुभव लिया और शानदार पलों को जिया।
तीसरे दिन हम सब अपनी रॉयल एनफील्ड की मिटिओर 350 पे वापस ऋषिकेश से दिल्ली के लिए निकल गए। इस पूरी यात्रा का अनुभव शब्दों में बता पाना नामुमकिन सा लगता है पर तीन दिनों की इस यात्रा ने बहुत अनोखे पलों को दिमाग में कैद कर दिया और न भूले जाने वाली यादो को दिल में संजो दिया। यह वह यात्रा थी जिसे लेकर मैं सबसे ज्यादा उत्साहित था और यह मेरा पहला मौका था वहां मोटरसाइकिल से जाने का, और हर एक पल सच में खास था! हरी-भरी वादियां, ठंडी हवा, मेहमाननवाज़ लोग, और भी बहुत कुछ। इस पूरी यात्रा के दौरान, मेरी बाइक ने ही मुझे सब कुछ पार करने का आत्मविश्वास दिया। अब मुझे सच में समझ में आता है कि लोग अपनी बाइक्स से क्यों इतना प्यार करते हैं।