दिल्ली में पानी के संकट को लेकर हाहाकर मच रहा है। जल मंत्री आतिशी ने बुधवार को हरियाणा सरकार पर जमकर हमला बोला है। आप की दिग्गज नेता ने कहा है कि आज दिल्ली में 100 एमजीडी (मिलियन गैलन प्रतिदिन) पानी की तंगी चल रही है।
कहा कि आज के दिन में पानी की कमी 100 MGD (मिलियन गैलन प्रतिदिन) की कमी दिल्ली में है. दिल्ली को हरियाणा से 100 MGD पानी कम मिल रहा है, इसका मतलब है कि 28 लाख लोगों को पानी कम मिल रहा है
इस संबंध में न्यूज एजेंसी पीटीआई ने रिपोर्ट पब्लिश की है। जिसके मुताबिक, दिल्ली में जल संकट के मुद्दे पर आतिशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने लिखा है कि अगर दिल्ली में 21 जून तक स्थिति में कोई सुधार नहीं आता है, तो वह अनिश्चितकाल तक अनशन पर बैठ जाएंगी