
नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राज्य का वर्ष 2022-23 का बजट युवाओं के लिए बड़े स्तर पर रोजगार तैयार करने वाला बजट है।
केजरीवाल ने शनिवार को ट्वीट कर उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली के लिए “रोजगार बजट” पेश करने की बधाई दी। केजरीवाल ने कहा कि यह बजट युवाओं के लिए बड़े स्तर पर रोजगार तैयार करेगा। इस बजट में दिल्ली के हर वर्ग का ख्याल रखा गया है।
आज देश के आम आदमी के सामने दो सबसे बड़ी समस्याएँ हैं- बेरोज़गारी और महँगाई
दिल्ली में हमने पिछले 7 साल में 12 लाख लोगों को रोज़गार दिए हैं। अब अगले 5 साल में 20 लाख नई नौकरियाँ देने का लक्ष्य रखा है। pic.twitter.com/L1tKD5zVau
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 26, 2022
उल्लेखनीय है कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल के ट्वीट कर उपमुख्यमंत्री सिसोदिया को बजट पेश करने के लिए धन्यवाद दिया। जिसके बाद सिसोदिया ने कहा कि आपके मार्गदर्शन में दिल्ली के युवाओं के लिए 20 लाख से ज्यादा रोजगार के इस सपने को कड़ी मेहनत से साकार करेंगे।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज 75,800 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है। इस बजट को सिसोदिया ने रोजगार बजट नाम दिया है।