मुंबई। महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर सस्पेंस बरकरार है। विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही महायुति में सीएम फेस की घोषणा का इंतजार किया जा रहा है। वैसे तो सीएम की रेस में देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना चीफ एकनाथ शिंदे के नाम बना हुआ है। हालांकि, माना जा रहा है कि इस रेस में जल्द ही नए चेहरे का नाम जुड़ सकता है। सूबे में सीएम पद के नए दावेदारी के बाद से ही राजनीतिक गहमागहमी तेज हो गई है।
महाराष्ट्र में सीएम की रेस में तीसरा नाम
महायुति की ऐतिहासिक जीत के बाद से ही सीएम पद की दावेदारी फडणवीस और शिंदे के बीच फंसी हुई है। महाराष्ट्र में महायुति सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के इंतजार के बीच अब सीएम पद की दावेदारी में तीसरे नाम पर चर्चा शुरू हो गई है। दरअसल, महाराष्ट्र में अगले सीएफ फेस को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है। सोशल मीडिया यूजर्स के मुताबिक, सीएस पद के लिए केंद्री राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल के नाम की संभावना जताई जा रही है। यूजर्स का दावा है कि मोहोले को जल्द ही मुख्यमंत्री पद के ऑफर हो सकता है।
मीडिया सूत्रों के मुताबिक, सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र के नए सीएम की रेस में यूजर्स पहली बार सांसद बने मुरलीधर मोहेल को सीएम के तौर पर देखने के मूड में है। पुणे से सांसद मुरलीधर मोहेल ने सीएम पद की दावेदारी को नकारते हुए एक्स पर ट्वीट किया है।
सीएम की दावेदारी पर मुरलीधर ने कही ये बात
एक्स पर ट्वीट करते हुए मुरलीधर मोहेल ने लिखा, “सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे नाम की चर्चा लगातार हो रही है, जो कि सही खबर नहीं है। हमने बीजेपी के नेतृत्व में लड़ाई लड़ी। हमारे नेता देवेंद्र फडणवीस हैं। हमारी पार्टी के फैसले सोशल मीडिया से नहीं, बल्कि संसदीय बोर्ड में सर्वसम्मति से लिए जाते हैं। एक बार संसदीय बोर्ड में निर्णय हो जाने के बाद, पार्टी का आखिरी फैसला ही सबके लिए सर्वोच्च होता है। इसलिए सोशल मीडिया पर मेरे नाम की चर्चा निरर्थक है।”