दहेज हत्या मामले में आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग

भास्कर समाचार सेवा

मेरठ/किठौर। नगर के मोहल्ला सलातीन में बीते सप्ताह नवविवाहिता शीबा की दहेज के कारण हत्या हो गई थी। इस मामले में मृतका के जीजा ने बृहस्पतिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। मृतका शीबा के बहनोई कलीम अहमद पुत्र फिदा हुसैन निवासी ग्राम अठसैनी तहसील गढ़मुक्तेश्वर जिला हापुड़ ने बताया, घटना को लगभग 8 दिन हो चुके हैं, इस मामले में सिर्फ एक आरोपी गिरफ्तार हो पाया है। उन्होंने अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। विदित हो कि कस्बा किठौर के मोहल्ला सलातिन में दहेज की मांग पूरी ना होने पर 17 मई को विवाहिता की हत्या कर दी गई थी। मृतका शीबा के पिता की तहरीर पर सास, ससुर, पति, जेठ सहित 5 लोगों के विरुद्ध थाना किठौर पर मुकदमा पंजीकृत हुआ था, जिसमें पुलिस ने मंगलवार को आरोपी पति फैज़ान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कराने का आश्वासन दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले