लोकसभा में उठी ”सीतापुर पत्रकार हत्याकांड” की सीबीआई जांच की मांग

  • धौरहरा सांसद आनंद भदौरिया ने उठाया मुद्दा
  • कानून व्यवस्था पर लगाए प्रश्नचिन्ह
  • परिजनों को मुआवजा दिलाए जाने समेत उठाई कई मांगे

सीतापुर। तहसील महोली के दैनिक जागरण के संवाददाता राघवेन्द्र बाजपेई हत्याकांड का मुद्दा आज लोकसभा में भी गूंज उठा। धौरहरा लोकसभा के सांसद आनंद भदौरिया ने सोमवार को अपने प्रश्नकाल के दौरान करीब ढाई मिनट तक इस मुददे पर चर्चा की। उन्होंने मुआवजे से लेकर विभिन्न मांगे उठाई।
आपको बताते चलें कि शनिवार को तहसील महोली के दैनिक जागरण के संवाददाता राघवेन्द्र बाजपेई की उस वक्त दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई थी जब वह सीतापुर आ रहे थे।

उसके बाद पुलिस ने उसे मार्ग दुर्घटना बताया लेकिन एक्सरे के बाद पुलिस को भी असलियत पता चली। वहीं गत दिवस उनके मकान पर पुलिस और परिजनों के बीच अंतिम संस्कार कराए जाने तथा शव को हाइवे पर रखकर प्रदर्शन करने की बात को लेकर जमकर बहस भी हुई लेकिन किसी तरह से मामले को वहां पर मौजूद भाजपा नेताओं ने संभाला और नैमिषारण्य ले जाकर अंतिम संस्कार कराया।

इस मामले में अभी तक कुछ गिरफ्तारियां भी हुई है। इाी परिपेक्ष्य में आज हत्यारों की गिरफ्तारी ना होने तथा खुलासा ना करने को लेकर जहां पत्रकारों में खासी नाराजगी है वहीं लोकसभा धौरहरा के सांसद आनंद भदौरिया ने इसकी आवाज संसद में उठाई। उन्होंने कहा कि राघवेन्द्र बाजपेई की दिनदहाड़े हत्या उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है।

उन्होंने कहा कि पत्रकार के पिता भी बीमार रहते है और उसके घर में अब कोई कमाने वाला नहीं है, इसलिए परिजनों को पचास लाख रूपया मुआवजा दिया जाए। पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए तथा इसकी जांच सीबीआई से कराई जाए और किसी निर्दोष को जेल ना भेजा जाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन