भास्कर समाचार सेवा
सुल्तानपुर पट्टी। व्यापार मंडल अध्यक्ष ने नगर पंचायत के लिपिक को ज्ञापन सौंपकर कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टि से पूरे नगर में सेनेटाइजेशन कराने की मांग की। बुधवार को व्यापार मंडल अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल ने नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर लिपिक देवनाथ मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रोन का ग्राफ बड़ी ही तेजी से बढ़ रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से नगर के अंतर्गत सभी वार्डों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राइवेट अस्पताल, मेडिकल स्टोर व समस्त दुकानों व भीड़भाड़ वाली जगहों पर नियमित रूप से सेनेटाइजर व नाली की साफ सफाई की मांग की।
व्यापारियों ने कहा कि व्यापार मंडल की ओर से पूरे नगर में लाउडस्पीकर के माध्यम से कोविड-19 की गाइडलाइन का प्रचार किया जा रहा है। सभी व्यापारियों से निवेदन है कि अपनी-अपनी दुकानों पर भी मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग करें। इस मौके पर उपाध्यक्ष पवन कुमार, दिनेश सैनी, मुकेश, हरीश आदि मौजूद थे।
वहीं पुलिस चौकी इंचार्ज ने ग्राम प्रधान, व्यापार मंडल, ग्राम चौकीदार,वार्ड मेंबरों तथा धार्मिक स्थल के संचालकों के साथ मीटिंग की और कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों पर जानकारी दी। इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल, जाहिद हुसैन, पवन कुमार, परमजीत कौर, बंटी कुमार आदि मौजूद थे।