
भास्कर समाचार सेवा
फिरोजाबाद। पूर्व एमएलसी व सपा नेता डा. दिलीप यादव ने नगर निगम पहुंच एक ज्ञापन नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा को सौंपा है। जिसमें कहा है कि भीषण गर्मी में सार्वजनिक स्थल रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, जैन मंदिर चौराहा, सरकारी अस्पताल आदि स्थानों पर नए पेय जल (प्याऊ) एवं पुराने प्याऊ को ठीक कराने की मांग की है। जिससे इस भीषण गर्मी में लोगों ठंडा पानी मिल सके। इस दौरान जगमोहन यादव प्रदेश सचिव छात्र सभा, बबलू कुमार सपा नेता, बंटू कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।