किसानों की आय बढ़ाने के लिए कृषि को व्यापार का दर्जा दिए जाने की मांग

किसानों की आय बढ़ाने के लिए कृषि को व्यापार का दर्जा दिए जाने की मांग। आधुनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रेरित करेगा किसान कल्याण परिषद : सुधीर त्यागी

भास्कर ब्यूरो

नई दिल्ली। देश में कृषि को व्यापार का दर्जा अब तक नहीं दिया गया है। जिस कारण किसान अपने उत्पाद का व्यवसायीकरण नहीं कर पा रहा है। कृषि को व्यापार का दर्जा दिए जाने की मांग लंबे समय से किसान कल्याण परिषद के पदाधिकारी और कार्यकर्ता कर रहे हैं यह बातें किसान कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर त्यागी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कृषि के क्षेत्र में मल्टीनेशनल और नेशनल कंपनियां आने के लिए आतुर दिखाई दे रही हैं लेकिन इससे सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को होगा और किसान कंपनियों द्वारा ठगा जाएगा। इसलिए किसानों को अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए आधुनिक खेती की ओर जाना पड़ेगा और इसे अपनाना होगा। उन्होंने कहा कि  किसान अपनी लागत मौजूदा स्थिति में अपनी फसल से नहीं निकाल पा रहा है इसलिए किसान कल्याण परिषद किसानों को आधुनिक खेती करने के लिए प्रेरित करने का बीड़ा उठाया है। उनका कहना है कि किसानों को आधुनिक खेती करने और जागरूक करने लिए किसान कल्याण परिषद प्रत्येक जिले में शिविर लगाएगी और कृषि विशेषज्ञों द्वारा चौपाल लगाकर चर्चा की जाएगी। जिसमें कृषि विशेषज्ञ किसानों को आधुनिक खेती करने के तरीके, उन्नतशील बीज और एक वर्ष में अधिक से अधिक फसल की पैदावार करने के तरीके बताए जाएंगे।

त्यागी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसानों के कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं चलाई हैं जिसका सीधा लाभ किसानों को मिल रहा है और उनकी आय बढ़ रही है प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री किसानों को समृद्ध करना चाहते हैं और इसी मंशा के साथ मोदी- योगी किसानों को आर्थिक रूप से संपन्न बनाने के लिए अनवरत कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस देश की 70 प्रतिशत से अधिक आबादी कृषि पर निर्भर है कृषि मजबूत होगा तो किसान मजबूत होगा और जब किसान मजबूत होगा तो देश मजबूत होगा।

त्यागी ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि युवा अधिक से अधिक संख्या में किसान कल्याण परिषद से जुड़े और किसानों के कल्याण के लिए किसान पुत्र आगे आएं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट