पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने की मांग: बांदा में अटेवा ने सांसद को सौंपा ज्ञापन

  • सांसद ने सदन के अंदर मजबूती से मुद्दा उठाने का दिया भरोसा
  • नारेबाजी कर पुरानी पेंशन बहाली को लेकर बुलंद की आवाज

बांदा। अटेवा-पेंशन बचाओ मंच प्रदेश संयुक्त मंत्री वीरेंद्र पटेल के नेतृत्व में रविवार को बबेरू स्थित आवाज में सांसद कृष्णा देवी पटेल से मुलाकात के बाद ज्ञापन सौंपा। सभी ने पुरानी पेंशन हमारा अधिकार है के नारे लगाए। ज्ञापन में कहा है कि नई पेंशन योजना (एनपीएस) कर्मचारियों के भविष्य के लिए नुकसानदायक है। इससे लाखों कर्मचारियों और शिक्षकों की आर्थिक सुरक्षा खतरे में है। पुरानी पेंशन बहाली में भाजपा सरकार हीलाहवाली कर रही है।

चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही उनकी मांगों पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया, तो वे राज्यव्यापी आंदोलन करेंगे। मंच ने सभी कर्मचारियों से इस संघर्ष को मजबूती देने की अपील की है। ज्ञापन देने के बाद पदाधिकारियों ने कहा कि अटेवा को संसद में इस मुद्दे के उठने का इंतज़ार है। जिससे उनकी लड़ाई को और मजबूती मिल सके। सांसद ने कर्मचारियों की मांगों को गंभीरता से सुना। उन्होंने इस मुद्दे को संसद में मजबूती से उठाने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए हर संभव प्रयास करेंगी।

पहली अप्रैल को अटेवा मनाएगा काला दिवस –

सांसद को ज्ञापन सौंपने के बाद अटेवा-पेंशन बचाओ मंच प्रदेश संयुक्त मंत्री ने कहा कि एनपीएस व ओपीएस के विरोध में अटेवा के तत्वाधान में पूरे देश में आंदोलन चलाया जा रहा है। पहली मई को जंतर मंतर नई दिल्ली में विशाल धरना प्रदर्शन होगा। जिला संयोजक अनूप सिंह ने कहा कि एनपीएस के साथ निजीकरण कर्मचारियों के लिए ही नहीं देश के लिए भी घातक है।

महासचिव जयनारायण श्रीवास ने बताया कि 15 मार्च से देशभर में पेंशन जागरूकता अभियान शुरू होगा। जिला प्रवक्ता जेपी सिंह ने बताया कि अगले माह पहली अप्रैल को अटेवा काला दिवस मनाकर पुरानी पेंशन बहाली की आवाज बुलंद करेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन