सुल्तानपुर जंक्शन पर धरना प्रदर्शन, पुरानी पेंशन बहाली का उठेगा मुद्दा

सुल्तानपुर । पुरानी पेंशन बहाली “संयुक्त मंच” के सभी घटक दलों की बैठक एनआरएमयू कार्यालय सुल्तानपुर में हुई । जिसमें 21 फरवरी को रेलवे स्टेशन पर होने वाले धरना प्रदर्शन की एक रूपरेखा तय की गई । शामिल सभी संगठनों ने 21 फरवरी के धरना प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर सरकार को पुरानी पेंशन बहाली हेतु मजबूर करने का कार्य करेंगे ।

इस कार्यक्रम में नार्दन रेलवे मेंस यूनियन के शाखा अध्यक्ष एसके प्रजापति ,शाखा मंत्री एस सी द्विवेदी, प्राथमिक शिक्षक संघ वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री वीरेंद्र नारायण मिश्र ,राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री मुन्ना लाल वर्मा ,सिंचाई विभाग एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के उपाध्यक्ष श्री विजय कोरी, श्री धीरेंद्र राव जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ एवं अन्य संगठनों के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे । सब ने प्रण लिया कि वर्ष 2023 में पुरानी पेंशन की लड़ाई को और तेज करना है ।अंतिम लक्ष्य पुरानी पेंशन की बहाली है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें