दिल्ली में डेंगू का कहर जारी, अब तक चार की मौत…

Image result for दिल्ली में डेंगू का कहर जारी

नई दिल्ली । दिल्ली में दिसम्बर महीने में 100 से अधिक डेंगू के मामले सामने आए हैं। नगर निगम की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में इस वर्ष अभी तक डेंगू के 4704 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 100 से भी अधिक मामले दिसम्बर महीने में सामने आए हैं। ठंड में मच्छरों का लार्वा पनपने की स्थिति प्रतिकूल होने के बावजूद भी डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं,

जिसमें दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) में इस महीने डेंगू से चार लोगों की मौत हो गई। नगर निगम की रिपोर्ट के मुताबिक इस वर्ष दिसम्बर के दूसरे हफ्ते तक मच्छर जनित बीमारी के कारण महानगर में एक नाबालिग सहित कम से कम चार लोगों की मौत हो चुकी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजधानी में 15 दिसम्बर तक डेंगू के मामलों की संख्या बढ़कर 4704 हो गई है।

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से तापमान में गिरावट जारी है। सोमवार की सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री नीचे 6.2 डिग्री सेल्लियस दर्ज किया गया। यह तापमान मच्छरों के लिए प्रतिकूल है। फिर भी डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक