
देवरिया। जिले के चन्द्रबली राय महाविद्यालय बघड़ा महुआरी में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय शिविर का मंगलवार को समापन हो गया।इस दौरान तमाम शिविरार्थियों ने अपने-अपने विचार रखा।वहीं रिंकी, अमृता,सोनम सहित दर्जनों शिविरार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया।कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए महाविद्यालय के प्रबन्धक पवन कुमार राय ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र-छात्राओं के अंदर आत्मानुशासन पैदा करता है।
यह शिविर छात्र-छात्राओं के अंदर एक दूसरे की मदद करने व समाज की सेवा करने की भावना भी पैदा करता है।अतः छात्र-छात्राओं को चाहिए कि वे इस शिविर में प्राप्त प्रशिक्षण व अनुभव का सदुपयोग राष्ट्र व समाज के सेवा में करें।
सम्बोधित करते हुए प्राचार्य डॉ त्रिपुरारी मिश्र ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर एक आदर्श जीवन जीने की व्यवहारिक ज्ञान प्रदान करता है।समाजसेवी हीरानन्द राय ने कहा कि शिक्षा से ही देश का विकास सम्भव है।कार्यक्रम का संचालन दिनेश श्रीवास्तव ने किया।