उपजिलाधिकारी के निर्देश पर राजस्व टीम ने कस्बे में स्थित भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त
क़ुतुब अंसारी / जैद खान
मिहींपुरवा (बहराइच) – मेहंदी पुरवा तहसील क्षेत्र अंतर्गत मिहींपुरवा कस्बे के मजरा नयापुरवा (चिकमंडी) मे लोकनिर्माण विभाग की बेशकीमती जमीन है। इस जमीन पर कुछ लोग कब्जा करने की नियत से अतिक्रमण कर रहे थे। इसकी जानकारी मिलने पर लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता ने अधिकारियों को सूचित किया। एसडीएम ने शनिवार को राजस्व टीम भेजकर विभाग की जमीन अलग करवाकर उसे अतिक्रमण मुक्त करवाया।
मिहीपुरवा तहसील अंतर्गत मिहींपुरवा कस्बे में लोकनिर्माण विभाग की बेशकीमती जमीन है। इस जमीन पर कस्बे के कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया था। इसके बाद निर्माण कराने की कवायद कर रहे थे। इसकी जानकारी लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता बीपी सिंह को लगी तो उन्होंने उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया। विभागीय अमीन राजेंद्र सिंह ने एसडीएम को मामले से अवगत कराया। उपजिलाधिकारी कीर्तिप्रकाश भारती के निर्देश पर राजस्व टीम ने मौके पर जाकर जमीन का सीमांकन किया। एसडीएम ने बताया कि मिहींपुरवा में लोक निर्माण विभाग के स्टोर की भूमि गाटा संख्या 674 स्थित है। जिसका रकबा 0.825 एकड़ रेल लाइन के किनारे से 30 मीटर छोड़कर है। जमीन लोक निर्माण विभाग ने भंडार कक्ष पर सूचना अंकित करा दिया है। यह जमीन प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग बहराइच की है। एसडीएम ने कहा कि पुन: अतिक्रमण करेगा तो उसके खिलाफ नोटिस जारी कर शख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी राजेश कुमार चौबे ने बताया कि मिहींपुरवा में प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग के भंडारण केंद्र की जमीन के किनारे अतिक्रमण करने की सूचना मिली थी। जमीन का सीमांकन कराया गया है। अब पुन: अवैध अतिक्रमण अथवा निर्माण पाया जाता है तो नोटिस जारी कर जुर्माना वसूल कर कार्रवाई की जाएगी।