लापरवाही और अनुशासनहीनता पाए जाने को लेकर प्रभारी निरीक्षक को किया विभागीय जांच एवं निलंबन

भास्कर समाचार सेवा

मुरादाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल एक्टिव मोड पर नजर आ रहे हैं। अभी बीते दिन ही उन्होंने कुछ चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर किया था और कुछ को एक चौकी से दूसरी चौकी पर स्थानांतरित किया था तो वहीं आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक कांठ सुरेश पाल सिंह को कर्तव्य के प्रति शिक्षा रिता एवं अनुशासनहीनता और लापरवाही प्रदर्शित करने को लेकर विभागीय जांच एवं निलंबन किया है। अपहरण के संबंध में रुचि ना लेने एक घंटा विलंब से असामान्य स्थिति में उपस्थित होने को लेकर किया गया निलम्बन। बीते दिनों काट थाना क्षेत्र से युवक पुत्री गायब हो गई थी जिसको लेकर युवक ने थाने में तहरीर पंजीकृत कराई थी।जिसको लेकर प्रभारी निरीक्षक द्वारा कोई रूचि नहीं ली गई और 26/27 की रात में स0पु0अ0 (प्रशि0) द्वारा प्रभारी निरीक्षक कांट को मौके पर बुलाने पर एक घंटा विलंब से असामान्य स्थिति में उपस्थित होने तथा प्रथम दृष्टया किसी मादक पदार्थ का सेवन प्रतीत होना पाया गया। और अधीनस्थ कर्मियों के साथ प्रतिकूल आचरण की शिकायतें प्राप्त होने तथा राजकीय कार्य हेतु क्षेत्र अधिकारी कांड द्वारा फोन किए जाने पर अधिकांश समय फोन पर व्यस्त रहने तथा कॉल बैक ना करने जिसके कारण सरकारी कार्य में बाधा एवं उच्चाधिकारियों के आदेश के अनुपालन में समस्या उत्पन्न होने विशेष प्रभारी निरीक्षक कांठ द्वारा प्रदर्शित की गई घोर लापरवाही कर्तव्य के प्रति उपेक्षा रिता एवं अनुशासनहीनता विषयक आरोपों के संबंध में क्षेत्र अधिकारी कार्ड एवं स0पु0अ0 (प्रशि0) कि अक्षय के आधार पर बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद द्वारा विभागीय जांच के आदेश जारी करते हुए जांच पूर्ण होने तक तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें